नई दिल्ली: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी ज्वाइन करने से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
सिन्हा पटना साहिब सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. अभी वह इसी सीट से सांसद हैं. भाजपा ने यहां से रविशंकर प्रसाद को खड़ा किया है.
खबर ये भी है कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से चुनाव लड़ सकती हैं. लखनऊ से भाजपा ने राजनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस बाबत जब सिन्हा से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है.
कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के बिहार प्रभारी गोहिल ने कहा, "जब कोई झूठ बोलता है तो सिन्हा कहते हैं खामोश, लेकिन जब सच बोलने की बात आती है तो वह खामोश नहीं हो सकते हैं. वह स्टार प्रचारक के रूप में देश में घूमेंगे. इससे हमें फायदा होगा."
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'वैचारिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से सिन्हा का लगाव कांग्रेस की विचारधारा से रहा है. वह अपनी बेबाक शैली, सत्य बोलने, सत्ता को सच का आईना दिखाने के संकल्प, छोटों को स्नेह और अपने से बड़ो को आदर देने वाले व्यक्ति हैं.'
शत्रुघ्न सिन्हा काफी लंबे से समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे. सूत्रों की माने तो वह मंत्री नहीं बनाए जाने से खफा थे. बतौर भाजपा सांसद उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ कई बार बातचीत की. उनकी रैलियों में भागीदारी की.
सिन्हा अपनी ही सरकार पर बार-बार बरसते रहे.
करीब 3 दशक से बीजेपी के साथ जुड़े रहे दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी में बतौर स्टार नेता और स्टार प्रचारक काम करेंगे. कुछ दिन पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा था कि कुछ भी हो जाए, वह पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. चाहे परिस्थिति कुछ भी हो.