दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संस्कृत पर बोले उपराष्ट्रपति - 10वीं तक शिक्षा का माध्यम हो मातृभाषा

हमारे देश की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है, जिसका अस्तित्व आज सभी को खतरे में नजर आता दिख रहा है. भाषा की आवश्यकता को लेकर संस्कृत भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बयान दिया है. उन्होंने भाषा की जरूरत से लेकर महत्व तक पर जोर देकर कहा है कि पढ़ाई का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए. पढ़ें विस्तार से...

संस्कृत पर बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

By

Published : Nov 10, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू ने संस्कृत को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा तक पढ़ाई का माध्यम छात्र की मातृभाषा होनी चाहिए. नायडू ने इस मामले में सरकार से कदम उठाने का आह्वान भी किया है.

नायडू राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी संस्कृत भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर अंग्रेजी सिखाई जाती है तो कोई समस्या नहीं है , लेकिन पढ़ाई का आधार मातृभाषा होना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हम सभी को संस्कृत सीखने के लिए इसे एक बिंदु बनाना चाहिए ताकि हम अपने बीते समय के साथ जुड़ सकें. साथ ही सही तरह से भारतीय होने का मतलब समझ सकें.'

उप राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को संस्कृत भाषा और साहित्य के संरक्षण, प्रचार और प्रसार के लिए साथ काम करना चाहिए.

पढ़ेंः भारत में संस्कृत का विश्व सम्मेलन, जुटेंगे 18 देशों के विद्वान

नायडू ने कहा कि भारतीय भाषाओं की शब्दावली की बात की जाए तो उनमें संस्कृत का एक अहम जुड़ाव रहा है. ज्यादातर भाषाओं की उत्पत्ति संस्कृत से ही हुई है और यह भारत की यह अनदेखी ताकत है.

नायडू बोले - 'हम संस्कृत के बारे में सोचे बिना भारत के बारे में नहीं सोच सकते. पानी की कमी, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर संस्कृत का खजाना है. यही कारण है कि कई देशों में संस्कृत पर शोध होता है.'

गौरतलब है कि भारत में विदेशी आक्रमण से पहले संस्कृत ही शिक्षा का माध्यम थी.

नायडू ने नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां लगभग सभी विषयों को संस्कृत में पढ़ाया जाता था, जिनमें अर्थशास्त्र, खगोल विज्ञान, युद्धकला (धनुर्वेद और भौतिकी) शामिल हैं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details