नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को देशवासियों से रविवार को अपने घरों में ही रहने की अपील की है.
उप राष्ट्रपति की यह अपील कोरोना वायरस के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोकने में सफलता हासिल करने के लिए है. उन्होंने कहा, 'चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क से फैलता है, इसलिए सामाजिक रूप से दूरी बनाकर रखें. वायरस के प्रसार को रोकने का यह एक प्रभावी तरीका है.'
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं. लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है.
'जनता कर्फ्यू' का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को सामाजिक दूरी बनाकर रखने की अपील की है. यह तरीका अपनी तथा दूसरों की देखभाल करने के लिए एक प्रभावी माध्यम है.'