बेंगलुरु : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि मुफ्त बिजली और कर्ज माफी किसानों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं है. बल्कि यह तात्कालिक रूप से ही मदद पहुंचाता है. उन्होंने इसके लिए ठोस नीति बनाने की जरूरत पर बल दिया.
उप राष्ट्रपति ने मंगलवार को यहां 107वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में संबोधन के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि खेती को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जोड़ने की आवश्यकता है.
वेंकैया नायडू ने सरकारों को अपनी नीतियों में इसे प्राथमिकता पर रखने पर भी बल दिया है.