तिरुवनंतपुरम :केरल के वंजारामूडू में दो डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन मुख्य आरोपी अंसार, उन्नी और एक महिला जो फरार थे पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, हत्या में सीधे तौर पर शामिल और हत्या की साजिश में शामिल लोगों में से कई कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और किसी न किसी तरीके से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं.
उन्नी, जिसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) का स्थानीय नेता है. हत्याकांड के आरोपी संजीव की संभावित मदद करने वाली महिला से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मामले में महिला की भूमिका पूरी पूछताछ के बाद ही पता चलेगी.
पुलिस ने शजीथ, सती, अजित और नजीब को भी गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने और दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी की मदद करने का आरोप है.