पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. दरअसल, पवार के काफिले का एक वाहन आज मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर पलट गया.
महाराष्ट्र : एनसीपी प्रमुख के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, शरद पवार सुरक्षित - शरद पवार के काफिले का वाहन हादसे का शिकार
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. दरअसल, पवार के काफिले का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. हालांकि, इस दौरान पवार का वाहन सुरक्षित गुजर गया.
![महाराष्ट्र : एनसीपी प्रमुख के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, शरद पवार सुरक्षित Vehicle in convoy of Pawar overturned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7815827-thumbnail-3x2-pawar-convoy.jpg)
शरद पवार के काफिले का वाहन हादसे का शिकार
जानकारी के मुताबिक पवार के काफिले में शामिल महाराष्ट्र पुलिस का एक वाहन पलट गया. इस हादसे में वाहन के चालक को मामूली चोटें आईं.
हादसे के संबंध में पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि शरद पवार का वाहन सुरक्षित गुजर गया, लेकिन काफिले में पलटे वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं.