कासरगोड (केरल):भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपनी अलग पहचान के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं. ऐसा ही केरल में एक मंदिर है, जो अपनी खासियत के लिए जाना जाता है. यह मंदिर केरल के कासरगोड जिले के कुंभाला में अनंतपुरा झील पर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि अनंतपुरा झील मंदिर में एक अनोखा मगरमच्छ रहता है, जो शाकाहारी है और प्रसाद ग्रहण करता है. इस मगरमच्छ का नाम बबिया है.
मंदिर की फोटो हुई वायरल
अनंतपुरा झील मंदिर की एक फोटो वायरल हुई है. जिसमें दिखाया गया है कि बबिया मगरमच्छ झील से बाहर आता है और नाडा मंदिर के (गर्भगृह के प्रवेश द्वार) के सामने आकर रुक जाता है. मंदिर के सहायक पुजारी कीजे शांति ने यह फोटो फेसबुक पर शेयर की है.
फोटो में बबिया मगरमच्छ मंदिर के गर्भगृह के सामने आता दिख रहा है. पुजारी के फोटो शेयर करने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सभी के लिए बना जिज्ञासा का प्रश्न
बताया जा रहा है कि कासरगोड के एकमात्र अनंतपुरा झील मंदिर का बबिया मगरमच्छ शाकाहारी है, जो हमेशा से लोगों के लिए जिज्ञासा का प्रश्न बना रहता है. वहीं, यह भी पता चला है कि यह मगरमच्छ करीब 75 साल का है.
जानकारी के मुताबिक, अनंतपुरा झील मंदिर का बबिया मगरमच्छ एक गुफा में रहता है. मंदिर में जब श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं तब वे देखते हैं कि बबिया मगरमच्छ गुफा के द्वार तक आता है और मंदिर के पुजारी उसको प्रसाद के तौर पर चावल देते हैं. श्रद्धालु कभी-कभी झील में या झील के पास एक तालाब में भी इस मगरमच्छ को देखते हैं.