भारतीय राजनीति में हो क्या रहा है? लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार ट्वीट कर गृहमंत्री का हवाला देकर एक रणनीतिकार पर आरोप लगा रहे हैं, उसका जवाब भी ट्विटर पर दिया गया. चर्चा भी ट्विटर पर हुई और मुद्दे का समापन भी ट्विटर पर बुद्धिजीवियों के बीच हो जाएगा. चर्चा हो रही है क्योंकि प्रशांत किशोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जेडीयू से निकाल दिए गए हैं, अब यह गतिविधियां क्या हैं और इसका देश की मौजूदा राजनीति से क्या लेना देना है, उसके लिए आपको जानना होगा कि कौन हैं 'प्रशांत किशोर'.
याद करिये वह दौर जब 2जी- 3जी कॉमनवेल्थ जैसे तमाम घोटाले और विवादों ने कांग्रेस को बुरी तरह घेर रखा था. अन्ना के आंदोलन से देश वर्षों बाद किसी मुद्दे पर एक साथ एक मंच पर आया था. मानो कांग्रेस के खिलाफ 'आजादी' की नई जंग छिड़ी हो या देश एक बार फिर 1971 के उस दौर में हो जब जेपी ने शंखनाद कर सत्ता पलटने की बात की हो. इस बात को समझने के लिए किसी रणनीतिकार की जरूरत नहीं थी कि कांग्रेस सरकार का अस्त होने जा रहा था, जरूरत थी एक नायक की जो 'नरेंद्र मोदी' के रूप में उभर कर सामने आया. प्रचंड बहुमत के साथ मोदी की सरकार बनी, फिर मीडिया के जरिए जनता को एक जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ने मोदी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. यह व्यक्ति थे प्रशांत किशोर.
क्या प्रशांत किशोर वह थे, जिन्होंने 2014 में भाजपा की चुनावी रणनीति बनाई? नहीं. क्या प्रशांत किशोर वह थे, जिन्होंने चुनावी नारे या मोदी के भाषण लिखे? नहीं. क्या प्रशांत किशोर वह थे, जिन्होंने भाजपा संगठन की नीतियां निर्धारित की? नहीं. तो फिर प्रशांत किशोर कौन थे? और उन्हें जीत का सेहरा क्यों पहनाया जाने लगा?
प्रशांत किशोर की 'राजनीतिक एंट्री'
राजनाथ सिंह ने जैसे ही नरेंद्र मोदी का नाम भाजपा के 'प्रधानमंत्री उम्मीदवार' के रूप में घोषित किया, देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में अलग सा उत्साह था. क्या युवा, क्या छात्र और क्या महिलाएं. हर वर्ग से मोदी को जबरदस्त समर्थन मिलना शुरू हुआ. देशभर से तमाम बुद्धिजीवियों की टीम एकत्रित होना शुरू हुई और उन्होंने नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा और उनके चुनावी अभियान में काम करने की अनुमति मांगी. ऐसे में मोदी के तत्कालीन ओएसडी प्रशांत किशोर को मोदी ने जिम्मेदारी सौंपी इस पूरी टीम को संगठित कर उनके विचारों को सुनने की और उसे क्रियान्वन में लाने पर विचार करने की.
देशभर के 'फर्टाइल ब्रेन' ने मिल कर चुनावी अभियान को एक नया रंग दिया और उसके नायक बने प्रशांत किशोर. यह प्रशांत किशोर के लिए बिल्कुल नया था, क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक अभियान चलाने का न कोई अनुभव था और न ही किसी तरह की विशेषज्ञता, पर सभी बुद्धिजीवियों की टीम के साथ प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दायित्व को निभाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: जेडीयू की प्रचार लिस्ट में नहीं है प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नाम
प्रशांत किशोर का भाजपा से 'मनमुटाव'
मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कभी इस बात पर चिंता नहीं जताई कि प्रधानमंत्री बनाने के बाद कोई व्यक्ति क्यों उनसे दूरी बना लेगा? पार्टी के अंदर के सूत्रों की मानें तो इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है.
प्रशांत किशोर ने 2014 के अभियान में देशभर से आए हुए बुद्धिजीवियों से चर्चा कर दो अभियान चलाए.
- पहला 'चाय पर चर्चा' जिसे पहले सत्र के बाद ही पार्टी संगठन को हैंडओवर करना पड़ा.