दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जामिया गोलीकांड: घायल छात्र को अस्पताल से मिली छुट्टी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के घायल छात्र फारुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इससे पहले जामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर घायल छात्र से मिलने एम्स पहुंचीं और उसका हालचाल जाना. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे.

ETV BHARAT
घायल छात्र से मुलाकात करतीं जामिया कुलपति

By

Published : Jan 31, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया के घायल छात्र फारुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गुरुवार कोजामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर CAA और NRC के खिलाफ राजघाट तक मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने अचानक गोली चला दी, जिसमें जामिया के छात्र शादाब फारुख घायल हो गया था.

घायल शादाब को अस्पताल ले जाया गया जहां उनसे मिलने जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर सहित कई अन्य विश्वविद्यालय के अधिकारी पहुंचे.

एम्स पहुंचीं VC नजमा अख्तर

घायल छात्र खतरे से बाहर
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में घायल हुए छात्र शादाब फारुख को होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी हालात गंभीर होने के चलते उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

जिसके बाद घायल छात्र शादाब फारुख से मिलने जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर सहित अन्य अधिकारी एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details