नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने आज एमएचआरडी के सेक्रेटरी अमित खरे से मुलाकात की और सोमवार को हुई घटना के बारे में जानकारी दी कि (छात्रों ने उनके कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ एफआईआर करने मांग की). इस दौरान उन्होंने मंत्रालय से 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में पुलिस कार्रवाई पर जांच शुरू करने का अनुरोध किया.
जामिया हिंसा : गृह मंत्रालय के सचिव से मिली नजमा अख्तर, पुलिस पर कारवाई की मांग - delhi police in jamia violence case
16:10 January 14
जामिया हिंसा मामला
इससे पहले कुलपति ने एफआईआर दर्ज करने को लेकर आज दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है.
सूत्रों के मुताबिक अब तक जिन 9 आरोपियों की पहचान की गई है, इनमें से 3 की जांच की जा चुकी है, जबकि अन्य की जल्द ही जांच की जाएगी.
इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की चार सदस्यीय टीम ने आज जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात की. NHRC टीम ने विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर 2019 की घटना के संबंध में छात्रों के मौखिक और लिखित बयान दर्ज किए.
TAGGED:
jamia violence case