दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की अंतर्कलह का खामियाजा भुगत रही जनता : वसुंधरा राजे - राजस्थान की जनता

राजस्थान में जारी सियासी उठा-पटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की आतंरिक कलह का नुकसान राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है.

वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे

By

Published : Jul 18, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर :राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार को कहा कि वह पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम में कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं.

राज्य में जारी मौजूदा राजनीतिक रस्साकशी एवं कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं पर गहलोत सरकार गिराने की साजिश के आरोप लगाए जाने के बीच राजे ने पहली बार कोई बयान दिया है. राजे ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.'

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं.'

उल्लेखनीय है कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच राजग के घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं राजे के बीच 'गठजोड़' का आरोप लगाया था. कांग्रेस के बागी सचिन पायलट ने भी कथित तौर पर कहा था कि गहलोत जनता से किए वादे पूर करने के बजाय राजे को आवंटित बंगले को बचाए रखने में उनकी मदद कर रहे हैं. राजे के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.

उससे पहले राजे ने एक और ट्वीट में कहा था, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की आतंरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है.'

वसुंधरा राजे का ट्वीट

उन्होंने लिखा था, 'ऐसे समय में जब राज्य में कोरोना से 500 से अधिक मौत हो चुकी है और करीब 26000 लोग संक्रमित मिल चुके हैं ... जब टिड्डियां हमारे किसानों के खेताों पर लगातार हमले कर रही हैं ... ऐसे समय में जब महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं ऐसे समय में कांग्रेस भाजपा एवं भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है.'

राजे ने कहा था, 'सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए.’उन्होंने लिखा था, 'कभी तो जनता के बारे में सोचिए.'

पढ़ें - पायलट गुट को हाईकोर्ट से राहत, स्पीकर को मंगलवार तक कार्रवाई से रोका

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने एक आडियो टेप का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को गिरफ्तार करने की मांग की है और आरोप लगाया है कि वह पार्टी के एक बागी विधायक भंवरलाल शर्मा के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं. हालांकि शेखावत ने कहा है कि आडियो में उनकी आवाज नहीं है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. शर्मा एवं भाजपा ने इस आडियो को फर्जी बताया है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details