जयपुर :राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार को कहा कि वह पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम में कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं.
राज्य में जारी मौजूदा राजनीतिक रस्साकशी एवं कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं पर गहलोत सरकार गिराने की साजिश के आरोप लगाए जाने के बीच राजे ने पहली बार कोई बयान दिया है. राजे ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.'
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं.'
उल्लेखनीय है कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच राजग के घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं राजे के बीच 'गठजोड़' का आरोप लगाया था. कांग्रेस के बागी सचिन पायलट ने भी कथित तौर पर कहा था कि गहलोत जनता से किए वादे पूर करने के बजाय राजे को आवंटित बंगले को बचाए रखने में उनकी मदद कर रहे हैं. राजे के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.