नई दिल्ली : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे अपने सांसद बेटे दुष्यंत के साथ लखनऊ की उस पार्टी में मौजूद थीं, जिसमें कनिका कपूर भी थीं. कनिका का कोरोना वायरस का परीक्षण पॉजिटिव आया है. इस पर वसुंधरा राजे ने कहा कि उन्होंने और उनके बेटे दुष्यंत ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और हर सावधानियां बरत रहे हैं. दुष्यंत के निजी सचिव ने जानकारी दी है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. हालांकि, उन की एक और जांच की जाएगी. एहतियात के तौर पर दुष्यंत सिंह अभी आइसोलेशन में ही रहेंगे.
वहीं मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कल एक कार्यक्रम में मौजूद थी, जिसमें दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. इसलिए सावधानी के लिए सेल्फ आइसोलेसन में जा रही हूं. अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करके कहा कि कल एक कार्यक्रम में मैं मौजूद थी. उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं. सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करुंगी.