चंडीगढ़ : वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात 177 यात्री यूएई से चंडीगढ़ पहुंचे. स्पाइस जेट की एक फ्लाइट के जरिए इन लोगों को चंडीगढ़ लाया गया है.
चंडीगढ़ लौटे 177 यात्री पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. चंडीगढ़ पहुंचने पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई.
इसके बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. जहां से प्रतिनिधियों द्वारा यात्रियों को उनके राज्यों के लिए भेजा गया. जहां उन्हें राज्य सरकारों द्वारा बनाए नियमों के तहत क्वारंटाइन किया जाएगा.
पढ़ें :-वंदे भारत मिशन : खाड़ी देशों से भारतीयों को ला रहीं स्पाइसजेट की 25 उड़ानें
आपको बता दें कि विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया गया है. इस मिशन के तहत अब तक हजारों प्रवासी भारतीयों को देश में वापस लाया जा चुका है.