दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन फेज 3 : सैन फ्रांसिस्को से वापस लाए गए 226 भारतीय - vande bharat flight

वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण में 226 भारतीयों को सैन फ्रांसिस्को से भारत वापस लाया गया. इस मिशन के तहत 29,034 प्रवासी सहित कुल 1,65,375 लोगों को वापस लाया जा चुका हैं.

वंदे भारत मिशन
वंदे भारत मिशन

By

Published : Jun 15, 2020, 7:40 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : वंदे भारत मिशन के तहत 226 भारतीयों को एक विशेष उड़ान से सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली और हैदराबाद लाया गया.

बता दें, कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके मद्देनजर भारत सरकार वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस देश ला रही है.

सैन फ्रांसिस्को में भारत मंत्रालय ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत 29,034 प्रवासी सहित कुल 1,65,375 लोगों को वापस लाया जा चुका हैं.

पढ़ें-आज से आनंद विहार से नहीं चलेंगी ट्रेनें, आइसोलेशन कोचों के लिए हुआ रिजर्व

वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई से शुरू हुआ और दूसरा चरण 16 मई को शुरू किया गया था. वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण 11 जून से शुरू है और 30 जून तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details