नई दिल्ली : देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेल गाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) ने अपना एक साल पूरा कर लिया है. बीते साल 15 फरवरी को इस गाड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद 17 फरवरी से इसका कमर्शियल रन शुरू हुआ था. बीते साल में इसे एक भी दिन कैंसिल नहीं किया गया.
उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक एक साल में वंदे भारत एक्सप्रेस ने कुल 92.29 करोड रुपए की कमाई की है. प्रिंटिंग के नाम से पहचानी जाने वाली यह गाड़ी देश की पहली ऐसी ट्रेन है, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की कमर्शियल स्पीड से चलती है. इसने अब तक कुल 3.8 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है, जिसके हिसाब से यह प्रत्येक दिन 1500 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाबसे चलती है.
ICF चेन्नई में बनी थी ट्रेन 18
वंदे भारत एक्सप्रेस को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई द्वारा अक्टूबर 2018 में बनाया गया था. गाड़ी के कई ट्रायल के बाद इसे फरवरी महीने में दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक चलाया गया था. इस गाड़ी की सफलता के बाद एक और वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा तक भी चलाई गई है.
रेलवे मांग रही सुझाव
वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवा के एक साल पूरा होने के मौके पर रेलवे इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से इसमें सुधार के लिए सुझाव भी मांग रही है. रेलअधिकारियों को उम्मीद है कि यह गाड़ी ऐसे ही चलती रहेगी और रेलवे की छवि को फायदा पहुंचाती रहेगी.
ये भी देखें : वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, वंदे भारत एक्सप्रेस से आठ घंटे में पूरा होगा दिल्ली-कटरा का सफर