चमोली : कोरोना संक्रमण के चलते अनलॉक 3 के बाद अब चमोली जनपद में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. नंदादेवी नेशनल पार्क प्रबन्धन की ओर से इसकी जानकारी दी गई. हालांकि फूलों की घाटी को वन विभाग ने 1 जून को ही खोल दिया था, मगर अब तक यहां पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी थी. अब फूलों की घाटी का दीदार करने के लिए पर्यटकों को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. चेकिंग के लिए गोविंदघाट और घांघरिया में वन विभाग के चेकपोस्टों पर वन विभाग के जवानों की तैनाती की गई है.
बता दें इन दिनों फूलों की घाटी में 400 से अधिक प्रजाति के अलग अलग रंगों के फूल खिले हैं. जिसका दीदार देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले पर्यटक कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए उन्हें वन विभाग को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. पार्क प्रशासन और तहसील प्रशासन जोशीमठ ने आज आम पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी खोल दी है.
पढ़ें-हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात