दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2020 तक वैष्णो देवी मंदिर का अपना आपदा प्रतिक्रिया बल होगा - माता वैष्णो देवी मंदिर आपदा प्रतिक्रिया बल

माता वैष्णो देवी मंदिर में किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए बोर्ड के कर्मचारियों को पंजाब में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की सातवीं बटालियन के मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

वैष्णो देवी मंदिर

By

Published : Jun 23, 2019, 11:37 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के पास अगले वर्ष सितम्बर तक अपना आपदा प्रतिक्रिया बल होगा. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. इस मंदिर में प्रति वर्ष दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं.

माता वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में सबसे पहले पहुंचने वाले बोर्ड के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पंजाब में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की सातवीं बटालियन के मुख्यालय में शुरू हो चुका है.

जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले के त्रिकूटा की पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में पिछले वर्ष 86 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे जो पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है.

सिंह ने कहा, '25 कर्मचारियों के पहले जत्थे का छह हफ्ते का प्रशिक्षण 18 मई को शुरू हुआ और यह लगभग पूरा होने वाला है. हम मंदिर का अपना आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए 180 कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की योजना बना रहे हैं.'

पढ़ें-गुजरात के मंदिर में घुसा मगरमच्छ, पूजा-पाठ में जुटे ग्रामीण, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाके को ध्यान में रखते हुए मंदिर बोर्ड और एनडीआरएफ ने इस वर्ष की शुरुआत में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था.
उन्होंने कहा, 'हमारे जिन कर्मचारियों की सेवा 15 से 20 वर्ष बची हुई है और जो तंदुरूस्त हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन कर्मचारियों में सुरक्षा, चिकित्सा एवं सहयोग शाखा, सफाईकर्मी, रिसेप्शनिस्ट, सेल्समैन और खानपान सेवा शाखा के लोग शामिल होंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details