नई दिल्लीः रॉबर्ट वाड्रा ने भारत देश की विविधता के लिए अपने भाव व्यक्त करते हुए कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये हैं. इस वीडियो में वाड्रा एक गाय के बारे मे बात करते दिख रहे हैं जो भविष्य बताती है.
वाड्रा कहते हैं, 'भारत से उसकी विविधता और चंचलता के लिए प्यार है.' वाड्रा ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, 'आप सड़कों पर निकल कर काफी कुछ सीख सकते हैं. लोगों की मदद करो और बदले में मुस्कान और फूल पाओ.'
रॉबर्ट वाड्रा का सोशल मीडिया पोस्ट आप वाड्रा द्वारा साझा की गई तस्वीरों में कुछ बच्चों को देख सकते हैं, जो शायद गुलाब बेचते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने एक ऐसी गाय से मिलने के बारे में भी बताया, जो अपना सिर हिलाकर भविष्य बताती है.
पढ़ें-जानें कौन थे इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन करने वाले कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी...
फोटो और वीडियो साझा करते हुए वाड्रा लिखते हैं, 'आप पवित्र गाय से अपना भविष्य जान सकते हैं, जो सिर हिलाकर भविष्य बताती है. इस अद्भुत देश का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है.'
रॉबर्ट वाड्रा द्वारा साझा की गई गाय की फोटो इसके अलावा वीडियो में वाड्रा उस पुजारी से भी बात करते हुए दिख रहे हैं, जो गाय को लेकर जा रहे हैं. इसेक बाद वाड्रा ने पुजारी से पुछा, 'क्या यह मुझे सब कुछ बता देगी.'
रॉबर्ट वाड्रा द्वारा साझा की गई फोटो पुजारी कहते हैं, 'हां,सावन का पावन माह है और यह आपको सब कुछ बताएगी और आशिर्वाद भी देगी.' इसके बाद पुजारी ने गाय से वाड्रा की तरफ जाने को कहा और फिर वाड्रा उसे स्नेह के भाव से पुचकारने लगे.
रॉबर्ट वाड्रा द्वारा साझा की गई फोटो आपको बता दें, वाड्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह सोशल मीडिया पोस्ट और विभिन्न विषयों पर अपने विचार अक्सर साझा करते रहते हैं.