नई दिल्ली : पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि 270 मछुआरे और 49 नागरिक उसकी कैद में हैं, जो भारतीय हैं या भारतीय माने जाते हैं. वह सभी उनकी जेल में हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को राज्यसभा को इस बारे में बताया. साथ ही यह भी बताया कि भारत की हिरासत में 77 पाकिस्तानी मछुआरे और 263 पाकिस्तानी नागरिक कैदी थे.
एक लिखित उत्तर में, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि 21 मई, 2008 को भारत-पाकिस्तान के कांसुलर एक्सेस समझौते पर हस्ताक्षर के अनुसार, प्रत्येक देश के नागरिक, कैदियों और मछुआरे जो अन्य जेलों में बंद हैं. उम सभी की सूची हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को आदान-प्रदान किया जाता है.