उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद को दो पुरस्कार एक साथ राष्ट्रपति द्वारा दिये गए हैं. जिले के जनजातीय गांव बगोरी को स्वजल स्वच्छता परियोजना के तहत सम्मानित किया गया, तो वहीं पूरे उत्तरकाशी जनपद को जिलास्तरीय सम्मान में पहला स्थान मिला.
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने डिस्ट्रिक्ट लेवल अवार्ड राष्ट्रपति से ग्रहण किया एवं बगोरी गांव की ओर से प्रधान भगवान सिंह राणा ने यह पुरस्कार लिया. जनपद को मिले इन दो पुरस्कारों पर लोगों ने खुशी व्यक्त की है.
जानकारी के अनुसार राज्यों की स्वच्छता और अन्य प्रतिस्पर्धाओं में उत्तराखंड की ओर से उत्तरकाशी जनपद के खाते में दो पुरस्कार आये हैं. जिनमे से एक सीमांत जनजातीय गांव बगोरी को स्वजल स्वच्छता परियोजना के तहत केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया गया.