देहरादून :उत्तराखंड केरुड़की में एयर होस्टेस के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजना और कॉल करना एक युवक को भारी पड़ गया. एयर होस्टेस की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीटेक टॉपर है. आरोपी अलग-अलग नंबरों से एयर होस्टेस को कॉल कर और अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2019 में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. पिता ने पुलिस को बताया था कि उनकी एयर होस्टेस बेटी को रोहित सक्सेना निवासी 57 रामेश्वरम कॉलोनी थाना इज्जत नगर बरेली पिछले लंबे समय से अलग-अलग फोन नंबरों से अश्लील मैसेज भेजकर और कॉल कर परेशान कर रहा है.
पिता के मुताबिक आरोपी उनकी बेटी को धमकी भी देता है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रोहित सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को उसके घर बरेली से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-आसमां में जांबाजों का शौर्य देख गर्व से सीना हो जाएगा चौड़ा
पुलिस के मुताबिक पीड़िता रुड़की की रहने वाली है, दो साल पहले पीड़िता और उसकी सहेली ने बरेली से रेल का एक टिकट बुक कराया था. यह टिकट उन्होंने आरोपी रोहित सक्सेना से बुक कराया था. आरोपी ने एयर होस्टेस के बारे में उसकी सहेली से पूरी जानकारी और मोबाइल नंबर ले लिया था.
इसके बाद से आरोपी उसे कॉल कर परेशान करने लगा. आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की भी बात कही थी, लेकिन पीड़िता ने शादी करने से इनकार कर दिया था. आरोपी ने पीड़िता पर तेजाब फेंकने और सामूहिक दुष्कर्म करने की धमकी तक दी थी.
कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि रोहित के पिता बरेली में रेलवे के अधिकारी हैं. आरोपी के खिलाफ एयर होस्टेस ने बरेली में भी मुकदमा दर्ज कराए था. आरोपी ने एयर होस्टेस को करीब 700 अलग-अलग नंबरों से कॉल किया था. आरोपी शातिर दिमाग का है. वह बहाना बनाकर किसी राह चलते से मोबाइल लेता था और फिर युवती को मैसेज एवं कॉल करता था.