काशीपुर : तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो को उत्तराखंड सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा देते हुए राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है. राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने महिलाओं के हक के लिए काम करने की बात कही.
बीते 10 अक्टूबर को तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. काशीपुर में रामनगर रोड स्थित अपने आवास पर ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए काम करते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा.
उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकना तथा पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं के साथ लड़कियों को शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा.
काशीपुर की रहने वाली हैं सायरा बानो
उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली सायरा बानो ने ही पहली बार तीन तलाक, बहुविवाह और निकाह हलाला पर बैन लगाने की मांग करते हुए फरवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. काशीपुर की रहने वाली सायरा बानो रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी हैं और एमबीए पास हैं.