जोशीमठ/देहरादून: जोशीमठ आपदा को लेकर ईटीवी भारत आपको पल-पल की अपडेट दे रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से हालातों के बारे में जानकारी ली. देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट. सीएम ने खास बातचीत में कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है बाकी काम बाद में.
केंद्र ने भेजी वैज्ञानिकों की टीम
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस आपदा को लेकर भारत सरकार ने कुछ वैज्ञानिक को यहां भेजा है. वैज्ञानिक इसके बारे में अध्ययन करके हादसे की वजह के बारे में बताएंगे. वहीं, सीएम ने कहा कि जो हादसा हुआ है. वह ग्लेशियर की टूटने की वजह से नहीं हुआ है. ये ताजा बर्फ और टिगर प्वाइंट पर चट्टान के टूटने की वजह से हुआ है. सीएम ने कहा कि 14 वर्ग किलोमीटर में ताजा बर्फ गिरी थी और उसमें पानी भी था. जो ढलान और संकरे रास्तों से नीचे आ गया, जिसकी वजह से सैलाब ने तबाही मचाई है.
अर्ली अलार्म सिस्टम की जरूरत
सीएम ने कहा कि हमने वैज्ञानिकों से इसकी गति क्या थी, क्या इसका पता चल सकता है, इसके बारे में पता लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि लोगों ने तमाम तरह के अनुमान लगाए, लेकिन हमने इसकी वास्तविकता के बारे में वैज्ञानिकों को पता लगाने के लिए कहा है. वहीं, भविष्य के लिए क्या हम अर्ली अलार्म सिस्टम को डेवलप कर सकते हैं, इन सभी संभावनाओं पर वैज्ञानिकों को काम करने को कहा है.