देहरादून: प्रकृति के नेमत का पहाड़ों में बहुत ही खूबसूरत और शानदार खजाना है. फूलों की घाटी हो या फिर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मखमली घास के मैदान (बुग्याल) हर जगह प्रकृति ने अपनी अद्भुत छटा बिखेरी है. उत्तरकाशी जिले में स्थित सहस्त्र ताल ट्रैक भी इन्हीं में से एक है.
उत्तराखंड में कई प्राकृतिक ताल आज भी रहस्य बने हुए है. इन रहस्यों को जानने के लिए हर साल काफी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते है. प्रकृति को अगर नजदीकी से देखना हो तो एक बार सहस्त्र ताल जरूर आए. करीब 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सहस्त्र ताल पहुंचने के लिए आपको 45 किमी की लंबा सफर पैदल तय करना पड़ता है. 45 किमी लंबे सहस्त्र ताल ट्रैक को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे इसे प्रकृति ने अपने हाथों से संवारा है.
सहस्त्र ताल तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को कुश कल्याण और बावनी सहित क्यारकी बुग्याल के अलावा द्रौपदी की धारा, परी ताल और भीमताल को पार करना होता है. यहां की सुंदरता किसी स्वप्नलोक से कम नहीं है. क्यारकी बुग्याल जहां पर बुग्याल में फूलों की क्यारी फैली हुई है. जिसे पांडवों की खेती भी कहा जाता है.