दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में लंबे समय से रह रहे 19 लाख लोगों पर नागरिकता खोने का खतरा : रिपोर्ट - 19 लाख लोगों पर नागरिकता खोने का खतरा

USCIRF ने भारत द्वारा असम में नागरिकता संशोधन विधेयक की प्रक्रिया पर चिंता जताते है. यूएससीआईआरएफ आयुक्त अनुरिमा भार्गव ने कहा कि सरकार असम में मुसलमानों को अलग थलग करने और वहां से बाहर निकालने के लिए एनआरसी प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रही है.

सांकेतिक चित्र

By

Published : Nov 20, 2019, 10:30 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) प्रक्रिया पर चिंता जताया है. उन्होनें कहा कि असम में लंबे समय से रह रहे करीब 20 लाख लोग जल्द ही कहीं के भी नागरिक नहीं रहेंगे. साथ ही आरोप लगाया कि उनकी नागरिकता 'निष्पक्ष, पारदर्शी और सुशासित प्रक्रिया के बिना' समाप्त की जा रही है.

एनआरसी के धार्मिक स्वतंत्रता निहितार्थ पर एक रिपोर्ट में यूएससीआईआरएफ ने कहा कि अद्यतन सूची में 19 लाख लोगों के नाम नहीं हैं.

रिपोर्ट में इस बात पर चिंता जताई गई कि किस प्रकार से इस पूरी प्रक्रिया का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है.

यूएससीआईआरएफ आयुक्त अनुरिमा भार्गव ने इस मुद्दे पर कांग्रेशनल आयोग के समक्ष इस सप्ताह अपनी गवाही में कहा, 'असम में लंबे समय से रह रहे करीब 20 लाख लोग जल्द ही किसी भी देश के नागरिक नहीं माने जाएंगे. उनकी नागरिकता निष्पक्ष, पारदर्शी और सुशासित प्रक्रिया के बिना समाप्त की जा रही है.'

पढ़ें-'पूरे भारत में NRC लागू करने की योजना बना रही है मोदी सरकार'

भार्गव ने कहा कि इससे भी बुरा यह है कि भारतीय राजनीतिक अधिकारियों ने असम में मुसलमानों को अलग थलग करने और वहां से बाहर निकालने के लिए एनआरसी प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रही है.

अब भारत भर में नेता एनआरसी का दायरा बढ़ा कर सभी मुसलमानों के लिए भिन्न नागरिकता मानक लागू करने पर विचार कर रहे हैं.

यूएससीआईआरएफ के प्रमुख टोनी पर्किन्स ने कहा कि भारत सरकार NRC अद्यतन द्वारा मुस्लिम समुदाय को लक्षित करने के लिए नागरिकता संशोधन बिल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने भारत सरकार से उसके सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की अपील की जो संविधान में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details