दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बढ़ती नजदीकियां : भारतीय युद्धपोत में यूएस नेवी ने भरा ईंधन - आईएनएस तलवार अमेरिकी टैंकर से रिफ्यूल

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तलवार को अरब सागर में अमेरिकी फ्यूल टैंक से मदद मिली है. आईएनएस तलवार में ईंधन भरने के लिए अमेरिकी टैंकर का प्रयोग किया गया. इसे भारत और अमेरिका के बीच रक्षा के क्षेत्र में बढ़ती नजदीकियां के तौर पर देखा जा रहा है.

refueling-indian-warship-in-arabian-sea
अरब सागर में अमेरिकी टैंकर से भारतीय युद्धपोत में ईंधन भरा गया

By

Published : Sep 15, 2020, 6:53 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 7:16 AM IST

नई दिल्ली :भारत और अमेरिका के बीच प्रगाढ़ संबंधों की एक और बानगी सामने आई है. इस घटना में भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस तलवार अमेरिकी टैंकर से रिफ्यूल (ईंधन भरा जाना) किया गया है.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने इस संबंध में ट्वीट किया. इसमें बताया गया है कि अरब सागर में ईंधन की जरूरत पड़ने पर अमेरिकी टैंकर ने आईएनएस तलवार को रिफ्यूल किया.

दरअसल, रक्षा करार के प्रावधान के तहत एक भारतीय जंगी जहाज ने उत्तरी अरब सागर में अमेरिकी नौसेना के टैंकर यूएसएनए यूकोन से ईंधन भरा.

सोमवार को भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, 'उत्तरी अरब सागर में मिशन पर तैनात आईएनएस तलवार ने लेमोआ के तहत अमेरिकी नौसेना बेड़े के टैंकर यूएसएनए यूकोन से ईंधन लिया.'

अरब सागर में अमेरिकी टैंकर से भारतीय युद्धपोत में ईंधन भरा गया

2016 में भारत और अमेरिका ने साजो-सामान विनिमय सहमति ज्ञापन (लेमोआ) पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत दोनों सेनाएं एक दूसरे को मरम्मत और अन्य सेवा संबंधी जरूरतों के लिए एक दूसरे के अड्डे का उपयेाग करेंगे.

भारत फ्रांस, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और जापान से ऐसा करार कर चुका है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details