दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA विरोध के चलते US ने जारी किया परामर्श- भारत यात्रा से बचें अमेरिकी नागरिक - undefined

नागिरकता कानून को लेकर जारी विरोध और हिंसा के मद्देनजर अमेरिका ने अपने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलाह जारी की है.

etvbharat
अमेरिका

By

Published : Dec 23, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:07 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. अमेरिका ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर यूपी, कर्नाटक और पूर्वोत्तर को लेकर आगाह किया है.

अमेरिका ने अपने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश में भ्रमण करते समय सतर्क रहें. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है.

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी परामर्श

पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ अन्य देशों ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर पूर्वोत्तर जाने को लेकर आगाह किया है.

पर्यटकों की संख्या में इस साल की शुरुआत में भी कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई थी और माना जा रहा है कि जारी प्रदर्शनों के चलते वह और भी बुरी तरह प्रभावित होगा.

आंकड़ों के अनुसार 2019 की पहली छमाही में विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में महज 2.2 प्रतिशत बढ़ी. इस साल 52.66 लाख विदेशी पर्यटक यहां आए.

लगभग हर साल, सर्दियों के मौसम में पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है जिनमें से ज्यादातर असम, सिक्किम और उत्तरी बंगाल आते हैं.

Last Updated : Dec 23, 2019, 11:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details