नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. अमेरिका ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर यूपी, कर्नाटक और पूर्वोत्तर को लेकर आगाह किया है.
अमेरिका ने अपने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश में भ्रमण करते समय सतर्क रहें. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है.
पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ अन्य देशों ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर पूर्वोत्तर जाने को लेकर आगाह किया है.