वॉशिंगटन : अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'नियमित संपर्क' में हैं और दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. गत दो जून को दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत में जी7 के मुद्दे पर भी बातचीत हुई
तरनजीत संधू ने दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बातचीत का जिक्र करते हुइ जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप की जी7 का विस्तार करने की इच्छा है और भारत को अमेरिका के साथ काम करने में खुशी होगी.
संधू ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया और दूसरा यह कि उन्होंने जी 7 का विस्तार करने की अपनी इच्छा भी साझा की. इसलिए, इन दोनों मामलों में भारत संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश होगा और मुझे लगता है कि अब भी सटीक तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना है. एक बार जब तारीख तय हो जाएगी तो हमें सूचित किया जाएगा.'
भारतीय राजदूत ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वह सितंबर में संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा कर सकते हैं.
हालांकि आलोचकों और विशेष रूप से चीन ने राष्ट्रपति ट्रंप की भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को जी 7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने की योजना पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उसने कहा कि बीजिंग के खिलाफ 'छोटा गुट' बनाने का कोई भी प्रयास विफल होगा.
पढ़ें :भारत व चीन में बढ़ाई जाए परीक्षण दर तो आएंगे अधिक मामले : ट्रंप
संधू ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है, जब भारत को G7 में आमंत्रित किया गया है. भारत की उपस्थिति और विशेष रूप से कोविड-19 के समय में हमारा कद बड़ा हो गया है और यह किसी भी दृष्टि से भारत के लिए सम्मान की बात है. इसलिए, भारत की उपस्थिति न केवल इस मंच के लिए बल्कि अन्य संस्थागत और अंतरराष्ट्रीय संगठनात्मक मंचों में भी काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है. यह विश्व में भारत के बढ़ते कद का प्रमाण है.'