दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उर्मिला का पीएम पर निशाना, बोलीं- मजाक है मोदी पर बायोपिक, कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पीएम मोदी पर बनी बायोपिक से उनपर निशाना साधा है. उन्होंने इसे मजाक करार देते हुए कहा कि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे.

उर्मिला मातोंडकर

By

Published : Apr 19, 2019, 7:30 AM IST

मुंबई: उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके जीवन पर बनी बायोपिक की आड़ में हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म एक मजाक है क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. मुंबई मराठी पत्रकार संघ से बातचीत के दौरान मातोंडकर ने यह बात कही.

उन्होंने कहा, 'उनके (मोदी) जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है.'

पढ़ेंः अपनी आपबीती सुनाते रो पड़ीं प्रज्ञा ठाकुर, कहा- वो मेरा एनकाउंटर करना चाहते थे

अभिनेत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन पर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी.

विवेक ओबेरॉय स्टारर यह बायोपिक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान इसकी रिलीज पर रोक लगा दी.

मातोंडकर ने कहा, 'इससे बुरा क्या हो सकता है कि लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल में एक संवाददाता सम्मेलन नहीं किया.'

अभिनेत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन करती हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है.

पढ़ेंः सऊदी में फंसे युवक की खुदकुशी की धमकी, सुषमा बोलीं- 'ऐसा नहीं सोचते, हम हैं ना'

उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत स्तर पर मैं मराठी मुद्दे का पूर्ण समर्थन करती हूं और हमेशा करूंगी. मेरा समर्थन करने के लिए मैं राज ठाकरे को धन्यवाद देती हूं.'

मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details