दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 को अमानवीय तरीके से हटाया गया : मातोंडकर - actress urmila mantodkar

भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

उर्मिला मातोंडकर

By

Published : Aug 30, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:07 PM IST

नांदेडः अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने पर बृहस्पतिवार को केंद्र पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाई हैं.

कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली मातोंडकर ने पत्रकारों से कहा, 'सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है. यह अमानवीय तरीके से किया गया.' गौरतलब है कि मातोंडकर चुनाव हार गई थीं.

पढ़ें-अनुच्छेद 370 खत्म होने के खिलाफ पड़ी याचिकाएं, सरकार के फैसले का समर्थन

उन्होंने कहा, 'मेरे सास-ससुर वहां रहते हैं. दोनों को मधुमेह है, उच्च रक्त चाप की दिक्कत है. आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं. हमें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या उनके पास घर में दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं.'

जानकारी के लिए बता दें, भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. सरकार के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. आपको बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-कश्मीर में कई पाबंदियां लगाई गई थी. हालांकि सारकार चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों को कम कर रही है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details