कोयम्बटूर :ऑनलाइन गेम में लगाया पैसा डूबने के बाद नशे में धुत 28 वर्षीय युवक मदन कुमार ने आत्महत्या कर ली. सेरनायकनपालम निवासी मदन कुमार गोदानपालम के एक निजी बैंक में काम करता था.
बताया जा रहा है कि मदन कुमार ऑनलाइन जुए के खेल का आदी था. वह इस खेल में पानी की तरह पैसा बहा रहा था और आखिर में मदन कुमार सब कुछ गंवा बैठा, जिसके चलते वह काफी परेशान था.