नई दिल्ली :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और यूपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. यूपीएससी ने नोटिस जारी का जवाब देते हुए सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि वह परीक्षा में और देरी नहीं कर सकते.
बता दें कि यूपीएससी परीक्षार्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई थी. याचिका में देश में तेजी से कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों और कई प्रदेशों में बाढ़ की भयंकर स्थिति की वजह से होने वाली परेशानियों से संबंधित कारण दिए गए थे.
परीक्षा जो चार अक्टूबर को आयोजित होने वाली है, उसे 31 मई की प्रारंभिक तारीख से पहले ही स्थगित कर दिया गया है.
यूपीएससी का कहना है कि अगर इस साल परीक्षा में देरी हुई तो 27 जून 2021 को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करना होगा.