कंगना के सपोर्ट में रेखा शर्मा
कंगना रनौत ने जब से मुंबई की पीओके से तुलना की है, उनका लगातरा ट्रोल होने का सिलसिला जारी है. अब क्योंकि उनका ये बयान शिवसेना से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं को चुक्षभ रहा है. ऐसे में अब राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि, कंगना के किसी भी ट्वीट में ऐसा नहीं लगा कि वो देशद्रोही हैं या किसी व्यक्ति को उन्होंने धमकी दी है. इससे शिवसेना के नेताओं की विचारधारा सामने आती है कि अगर महिलाएं आजादी से बात कर रही हैं, तो वो उन्हें सह नहीं सकते.
कंगना के पीओके वाले बयान पर हंगामा, जानें हर अपडेट - Kangana Ranaut
19:43 September 04
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने किया कंगना का समर्थन
18:53 September 04
शिवसैनिकों ने किया कंगना का विरोध
कंगना के विरोध जोरदार नारेबाजी
मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान का सभी स्तरों पर विरोध किया जा रहा है. इसमें मुंबई के बोरिवली टाटा पावर के पास शिवसैनिकों ने कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके फोटो और पुतले को जलाया. साथ ही कंगना के विरोध मै शिवसैनिको ने जोरदार नारेबाजी की.
18:04 September 04
राउत पर बोलीं कंगना- डंके की चोट पर कहती हूं मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे
मुंबई : कंगना रनौत का मुंबई को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा लग रहा है. इस पर कई बॉलीवुड सिलेब्स ने कंगना के विरोध में ट्वीट किए हैं. कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि 'नौ को मुंबई पहुंच रही हैं किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.' इस पर महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, महाराष्ट्र में रहने का कंगना को कोई अधिकार नहीं है. वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कंगना को मेंटल तक कह दिया. साथ ही राउत ने यह भी कहा कि वह पीओके चली जाएं वह अपने खर्च पर उन्हें भेज देंगे.
पढ़ें:महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. हाल ही में सुशांत सिंह मौत मामले में कई खुलासे करतीं कंगना को कई धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने एक ओर ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि वह बहुत जल्दी मुंबई लौट रही हैं.