भोपाल : मध्य प्रदेश में इंदौर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्या प्रकाशन संस्था में बड़ी संख्या में लोग धर्म परिवर्तन करवाने पहुंचे. इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने वहां पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि यहां पर धर्म परिवर्तन कराने के नाम पर लगभग 150 लोगों को लाया गया है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब भंवर कुआं पुलिस को लगी, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
भंवर कुआं थाने से लगे हुए सत्या प्रकाशन संस्था में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे. इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं को लगी, तो वह भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए धर्मांतरण का आरोप लगाया.
बता दें कि, संस्था में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे. जब उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, तो उन्होंने कहा कि यहां पर वह प्रार्थना के लिए आए हुए थे. वहीं इन लोगों का यह भी कहना है कि प्रार्थना के माध्यम से विभिन्न तरह की समस्याओं का निदान होता है.
गंभीर से गंभीर बीमारी प्रार्थना करने से ठीक हो जाती है. उसी प्रार्थना में शामिल होने के लिए वह इंदौर आए थे. ये सभी अलीराजपुर, धार, बड़वाह, बड़वानी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे.
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां पर भोले-भाले ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर बुलाया गया. फिर धर्मांतरण करने की कोशिश की गई. वहीं कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि जो लोग यहां पर आए हुए थे, वह हिंदू हैं, लेकिन उन्हें यहां पर लाया गया. इनका धर्मांतरण करवाया जा रहा था.