लखनऊ :चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के शुरू होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन व संस्कृति विभाग ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह रिकॉर्ड वंदे मातरम वीडियो को अपलोड करने के मामले में बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष भर शहीद स्मारकों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी.
पढ़ें :भाई-भतीजावाद से मुक्त 'ओटीटी', नई प्रतिभा को मिला 'सारा आकाश'
उत्तर प्रदेश संस्कृति व पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि वंदे मातरम वीडियो अपलोड करने के मामले में उत्तर प्रदेश ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. उत्तर प्रदेश में 1 लाख 40 हजार वीडियो अपलोड किए गए. अभियान के रूप में राष्ट्रगीत को गाने के मामले में चीन ने जो रिकॉर्ड 29 दिन में बनाया था, उसे उत्तर प्रदेश के लोगों ने 2 घंटे में ही तोड़ दिया. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा.
चीन में 29 दिन में अपलोड हुए थे 14 हजार 400 वीडियो
चीन मेंं 29 दिन में 14 हजार 400 वीडियो अपलोड किए गए थे. जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 2 घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों ने वंदे मातरम गाते हुए वीडियो अपलोड किया.