लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रेलवे इंजीनियर्स ने वर्कशॉप में पड़े कबाड़ से देश में सबसे चर्चा में रहा लड़ाकू विमान राफेल का स्केल डाउन मॉडल बनाया है. इससे पहले इंजीनियर्स कार्यशाला में कबाड़ से मेक इन इंडिया लॉयन और पीएसएलवी मॉडल बना चुके हैं.
लखनऊः रेलवे इंजीनियर्स ने कबाड़ से बना दिया राफेल का स्केल डाउन मॉडल - लखनऊ रेलवे समाचार
रेलवे इंजीनियर्स ने रेलवे के वर्कशॉप में पड़े कबाड़ से राफेल फाइटर जेट बना दिया है. मॉडल आम लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ. इसे देखने लिए की भीड़ लगी हुई है.
रेलवे इंजीनियर्स ने कबाड़ से बना दिया राफेल विमान
जानें इसकी खासियत
- लखनऊ में रेलवे इंजीनियर्स ने कबाड़ से राफेल का हूबहू मॉडल तैयार किया है.
- स्केल डाउन मॉडल को तैयार करने में 8 इंजीनियर्स ने 45 दिन का समय लिया.
- यह मॉडल राफेल जैसे दिखता ही नहीं ब्लकि इसमें राफेल जैसी आवाज भी निकलती है.
- मॉडल को इंजीनियर्स ने इंटरनेट पर उपलब्ध फोटो देखकर बनाया है.
- मॉडल को तैयार करने के लिए पीवीसी शीट और वायरिंग के तार का व्यवस्था की गई थी.
Last Updated : Jul 14, 2019, 3:36 PM IST