लखनऊ/नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कई नेता खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के निशाने पर थे. उत्तर प्रदेश आतंक विरोधी दस्ते (एटीएस) को केएलएफ के दो सदस्यों से पूछताछ में यह जानकारी मिली. 28 जून को दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान आंदोलन के तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया था.
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को नई दिल्ली में उनसे पूछताछ की गई. खालिस्तान आंदोलन के समर्थकों ने बताया कि उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर भी स्थापित किया था. उन्होंने यह भी स्वीकारा कि उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश के कई नेता थे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी गुरतेज सिंह (41) और हरियाणा निवासी लवप्रीत सिंह (21) के रूप में की गई है. वह उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.