लखनऊ/नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर में योग कि जगह कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. योग दिवस कार्यक्रम के दौरान मंत्री लक्ष्मी नारायण एक सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते हुए कैमरे में कैद हो गए.
सरकारी कर्मचारी से जूता पहनते यूपी सरकार के मंत्री इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सरकारी कर्मचारी मंत्री को जूते पहना रहा है. दो अन्य लोग हाथ से मंत्री को सहारा दे रहे हैं. सभी ट्रैक सूट पहने हुए हैं.
इस वीडियो के सामने आते ही मंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भाई, भतीजा या परिवार का हमें जूते पहना दे तो ये हमारा देश है, जहां भगवान राम के खड़ाऊ रख कर भरत ने 14 साल राज किया था. लोगों को तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए.
बता दें, सारे देश में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पीएम मोदी भी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग करने पहुंचे. साथ ही देश के अलग-अलग भागों में लोगों ने अलग-अलग तरह का योग किया.