दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिव्यांगजन पुनर्वास के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार - महेश कुमार गुप्त

विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश को दिव्यांगजन पुनर्वास के लिए सर्वोत्तम राज्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को दो अन्य क्षेत्रों में भी पुरस्कृत किया गया है.

ETV BHARAT
उत्तर प्रदेश को दिव्यांगजन पुनर्वास में सर्वोत्तम राज्य का दर्जा.

By

Published : Dec 3, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : विश्व दिव्यांगजन दिवस के मौके पर मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही दो अन्य श्रेणियों में भी उत्तर प्रदेश को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पुरस्कृत किया.

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्त ने प्रदेश सरकार की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त किया.

दिव्यांगजन पुनर्वास के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार

महेश कुमार ने बताया कि सुगम भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए यूपी को सर्वोत्तम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है.

इसके अतिरिक्त विभाग की वेबसाइट को सर्वोत्तम दिव्यांग हितैषी वेबसाइट तथा सर्वश्रेष्ठ पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वाराणसी जिले को सर्वोत्तम जिले का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है.

महेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजन के लिए भौतिक अवस्था अपना एवं अन्य संचार सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुगम्य भारत अभियान का शुभारंभ वर्ष 2014-15 में किया गया था.

इसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगजन हितैषी बनाए जाने के लिए 3 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को सर्वोत्तम मानते हुए सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया है.

पढ़ें - रक्षामंत्री के काफिले के सामने आया एक व्यक्ति, बोला- मोदी से मिलना है

महेश कुमार के मुताबिक सर्वोत्तम सुगम वेबसाइट में दृष्टिबाधित दिव्यांगजन स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है. माउस का प्रयोग करने में कठिनाई महसूस करने वाले व्यक्ति इस वेबसाइट पर वॉइस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं.

वाराणसी में दिव्यांगों के लिए अच्छा काम होने के कारण उसे सर्वोत्तम जनपद का पुरस्कार मिला है.

इसके अतिरिक्त लखनऊ की शबीना सैफी, गाजियाबाद कि विदिशा, झांसी कि सीमा तिवारी और लखनऊ की प्रियंका देवी को अन्य श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गए.

Last Updated : Dec 3, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details