नई दिल्ली : विश्व दिव्यांगजन दिवस के मौके पर मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही दो अन्य श्रेणियों में भी उत्तर प्रदेश को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पुरस्कृत किया.
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्त ने प्रदेश सरकार की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
महेश कुमार ने बताया कि सुगम भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए यूपी को सर्वोत्तम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है.
इसके अतिरिक्त विभाग की वेबसाइट को सर्वोत्तम दिव्यांग हितैषी वेबसाइट तथा सर्वश्रेष्ठ पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वाराणसी जिले को सर्वोत्तम जिले का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है.
महेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजन के लिए भौतिक अवस्था अपना एवं अन्य संचार सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुगम्य भारत अभियान का शुभारंभ वर्ष 2014-15 में किया गया था.