लखनऊ : कानपुर मुठभेड़ केस के मुख्य आरोपी विकास दुबे को लेकर एसटीएफ की टीम झांसी के रास्ते कानपुर के लिए रवाना हो गई. शुक्रवार सुबह तीन बजकर 13 मिनट पर रक्सा टोल प्लाजा पर तीन गाड़ियों का एसटीएफ का काफिला पहुंचा और तेज गति से आगे के लिए रवाना हो गया. काफिले के पहुंचते ही स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई और काफिले के निकलते ही टोल पर ट्रैफिक को रोक दिया गया.
रक्सा टोल पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसपी देहात राहुल मिठास सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही. यहां काफी समय के लिए ट्रैफिक रोककर रखा गया. पुलिस अधिकारियों ने काफी समय तक टोल के रास्ते गाड़ियों के प्रवेश को पूरी तरह से रोक दिया. माना जा रहा है कि एसटीएफ काफिले की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को रोका गया