दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें कहां प्रत्याशी मतदाताओं के जूते पॉलिश कर रहे हैं

यूपी के देवरिया जिले में हो रहे उपचुनाव में सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. इसमें सबसे दिलचस्प निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का चुनाव प्रचार का तरीका नजर आ रहा है.

by election in uttar pradesh
चुनाव प्रकार का नया तरीका

By

Published : Oct 31, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 4:36 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा भी देवरिया जिले में हो रहे उपचुनाव को लेकर अलग तरीकों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अर्थी बाबा वोटरों को लुभाने के लिए उनके पैर धो रहे हैं और जूते भी पॉलिश कर रहे हैं.

घर घर जा कर धोते लोगों के पैर

चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका
पूर्वांचल में लोगों के बीच अपनी जगह बना चुके राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा देवरिया में होने वाले उपचुनाव में अपना हाथ आजमा रहे हैं. वह अकेले जनता के बीच जाकर अपना प्रचार कर रहे हैं. सबसे अनोखी बात यह है कि अर्थी बाबा मतदाताओं को लुभाने के लिए ठेले पर नारियल और अमावट भी खिला रहे हैं.

खेतों में काम करते उपचुनाव का उम्मीद्वार

किसानों के खेतों में पहुंचकर वह उनके खेतों में फसलों को काटते नजर आ रहे हैं. बात यहीं नहीं रुकती, अर्थी बाबा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उनके पैर तक धो रहे हैं और उनके जूते भी पॉलिश कर रहे हैं. इन दिनों राजन यादव ने मतदाताओं को भगवान का दर्जा भी दिया है. वहीं अन्य सियासी दल के नेता जहां हैन्डविल का प्रयोग कर रहे हैं, तो यह अनोखा प्रत्याशी अपने मुंह से बोल कर अपना चुनाव चिन्ह बता रहा है.

चुनाव के पहले प्रत्याशियों की कोशिश

पढ़ें -बिहार के जदयू नेता पर फायरिंग का आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार

राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का कहना था कि 'मैं महिलाओं और बुजुर्गों के पैर धो रहा हूं. कारण यह है की वह हमारे वोटर हैं. इस समय वहीं हमारा चुनाव करते हैं. वह हमारे लिए देव तुल्य हैं. वह हमारे लिए भगवान हैं. आज हम उन्हीं के वोट से चुनाव जीत कर बंगला, वेतन सब कुछ पाएंगे. वह इस समय हमारे लिए भगवान हैं. इसलिए भगवान समझकर मैं उनका पैर धो रहा हूं. उनके जूते पॉलिश कर रहा हूं.'

Last Updated : Oct 31, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details