लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बिकरू प्रकरण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बदमाशों द्वारा लूटे गए पुलिस के हथियारों को मीडिया के सामने पेश किया.
लखनऊ स्थित पुलिस लाइंस में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि बिकरू कांड मामले में वांछित अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर लूटी हुई इंसास और AK-47 राइफल के साथ 17 कारतूस बरामद हुए हैं.
11 लोगों की तलाश जारी
प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने हथियारों को लूटने वाले शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश शशिकांत उर्फ सोनू पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. यह बिकरू गांव का रहने वाला है. पुलिस की मानें तो थाना चौबेपुर के मेला तिराहा कस्बे से इसकी गिरफ्तारी हुई है.