लखनऊ : हाथरस मामले पर उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पीड़िता की मौत का कारण गले में चोट लगने के कारण हुआ ट्रामा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के दिल्ली में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह सामने आया है.
रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी - हाथरस गैंगरेप पर यूपी एडीजी
यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को दंडित किया जा रहा है.
यूपी एडीजी प्रशांत कुमार
उन्होंने आगे बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि सैंपल्स में किसी तरह के स्पर्म और शुक्राणु नहीं पाए गए.
उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकारों द्वारा पीड़िता का एक वीडियो आज सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने अपनी जीभ भी दिखाई है, जहां तक जीभ काटने और कटने की बात थी वो सरासर गलत थी.
Last Updated : Oct 1, 2020, 5:39 PM IST