दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर मुद्दे पर UNSC में आज बंद कमरे में बैठक - closed door meeting on kashmir

कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक आज होगी. इसपर चीन ने परिषद से 'बंद कमरे' मे बैठक करने की मांग की है. सुरक्षा परिषद में शामिल चीन को छोड़कर बाकी सभी चारों स्थायी सदस्यों ने भारत का समर्थन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष

By

Published : Aug 16, 2019, 5:47 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:45 AM IST

नई दिल्लीः कश्मीर के हालिया घटनाक्रम को लेकर चीन के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आज बैठक होगी. इसमें इस मसले पर परिषद के सदस्यों के बीच (क्लोज्ड डोर) में मंत्रणा करेगी.

यह जानकारी गुरुवार को सुरक्षा परिषद के एक राजनयिक ने मीडिया को दी. बता दें कि बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी.

राजनयिक ने कहा कि चीन ने एक पत्र में बैठक बुलाने का आग्रह किया. चीन ने बुधवार को परिषद की अनौपचारिक परामर्श के दौरान इस संबंध में आग्रह किया.

राजनयिक ने बताया कि बैठक का प्रारूप क्लोज्ड-डोर कंसल्टेशन (समूह के सदस्यों के बीच मंत्रणा) होगा जिसमें पाकिस्तान का शामिल होना नामुमकिन है.

पढ़ें-कश्मीर मुद्दाः चीन ने UNSC से 'बंद कमरे' में बैठक बुलाने की मांग की

बंद कमरे की बैठक में गुप्त मंत्रणा की जाएगी, जिसका प्रसारण नहीं किया जाएगा. मतलब, मीडिया की उसमें पहुंच नहीं होगी.

राजनयिक ने बताया कि चीन चाहता था कि गुरुवार को ही इस मसले पर विचार-विमर्श हो, लेकिन पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, इस दिन कोई बैठक नहीं होने वाली थी इसलिए बैठक आज होगी.

राजनयिक ने कहा कि सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष जोआना रोनेका का कार्यालय बैठक को लेकर काम कर रहा था कि कब बैठक का आयोजन किया जाए.

भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त किए जाने के बाद पाकिस्तान ने यूएनएससी से कश्मीर मसले पर बैठक बुलाने की मांग की थी. दरअसल, अनुच्छेद 370 और 35ए के प्रावधानों के तहत ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था.

सुरक्षा परिषद में शामिल चीन को छोड़कर बाकी सभी चारों स्थायी सदस्यों ने प्रत्यक्ष तौर पर नई दिल्ली के इस रुख का समर्थन किया है कि यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है.

अमेरिका ने भी कहा है कि कश्मीर के संबंध में हालिया घटनाक्रम भारत का आंतरिक मसला है.

बुधवार को सीरिया और मध्य अफ्रीका के संबंध में विचार-विमर्श था, लेकिन चीन ने परिषद को पत्र लिखकर पाकिस्तान का मसला लाने का आग्रह किया.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details