दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव मामला : योगी सरकार पीड़िता के परिवार को 25 लाख का मुआवजा और घर देगी - yogi government

योगी सरकार उन्नाव रेप केस पीड़िता को मुआवजा देने का एलान किया है. इस मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर धर्ना दिया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से उनके घर पर मुलाकात की.

yogi
योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश)

By

Published : Dec 7, 2019, 6:34 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ : उन्नाव रेप केस पीड़िता के परिवार को 25 लाख रूपये मुआवजा देने का उत्तर प्रदेश सरकार ने एलान किया है. साथ ही सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित परिवार को एक घर भी देने की बात कही है.
बता दें कि हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस के बाद अब उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. इस मामले ने केंद्र और राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया है.

इसी बीच सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर देने का एलान किया है.

बता दें कि इलाज के दौरान दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई. रेप पीड़िता के साथ मारपीट के बाद उसे जिंदा जला दिया गया था. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसके बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details