दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव दुष्कर्म कांड: रायबरेली दुर्घटना में घायल वकील को विशेष एयर एंबुलेस से दिल्ली भेजा गया

उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म कांड पीड़िता के वकील को विशेष एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना कर दिया गया. सिर में लगी चोट के कारण अभी वह खतरे से बाहर नहीं है. पीड़िता के वकील को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Aug 6, 2019, 2:10 PM IST

उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म कांड में घायल वकील

लखनऊ: मंगलवार को उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म कांड पीड़िता के वकील को बेहतर इलाज के लिए विशेष एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना कर दिया गया. पीड़िता के वकील रायबरेली सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थें.

गौरतलब हो पीड़िता को सोमवार शाम में ही किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली रवाना कर दिया गया था.

लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को बताया कि, ' दिल्ली से विशेष एयर एंबुलेंस सुबह दस बजे लखनऊ पहुंची. सवा दस बजे घायल वकील को केजीएमयू से विशेष एम्बुलेंस से लखनऊ हवाईअड्डा रवाना कर दिया गया.'

पढ़ें- उन्नाव रेपकांड: पीड़िता को एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली, AIIMS में होगा इलाज

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि, 'घायल वकील महेंद्र सिंह को वेंटीलेटर से हटा दिया गया है. लेकिन सिर में लगी चोट के कारण अभी वह खतरे से बाहर नहीं है. वह अभी भी कोमा में हैं. उनके गले में छोटा सा छेद करके (ट्रैकियोस्टोमी) टयूब द्वारा ऑक्सीजन दी जा रही है.'

उन्होंने कहा कि, 'जब कोई भी मरीज चार दिन से ज्यादा वेंटीलेटर पर रहता है तो उसे ऑक्सीजन देने के लिये ट्रैकियोस्टोमी विधि का इस्तेमाल किया जाता है. इससे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मरीज को मिलती रहती है और फेंफड़ों आदि की सफाई करने में भी आसानी होती है.'

बता दें बलात्कार पीड़िता और वकील पिछले सप्ताह कार और ट्रक की टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. दुर्घटना में पीड़िता की दो महिला रिश्तेदारों की मृत्यु मौके-वारदात पर हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details