दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: DRDO का मानवरहित एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रायल के दौरान हुआ हादसा - drdo uav crashed

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) का एक प्रायोगिक मानव रहित विमान आज दुर्घटना ग्रस्त हो गया.

UAV परीक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Sep 17, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:24 PM IST

बैंगलूरूः रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) का TAPAS प्रायोगिक मानव रहित विमान (UAV) आज चित्रदुर्ग परीक्षण रेंज से 17 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. UAV अपनी प्रारंभिक विकास उड़ानों में से एक के लिए उड़ान भर रहा था और परीक्षण के समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बता दें कि चित्रदुर्गा जिले में जोडीचिक्कनाहल्ली के खेत में मानवरहित यान क्रैश हो गया. घटना की खबर के तुरंत बाद डीआरडीओ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

DRDO का मानव रहित विमान दुर्घटनाग्रस्त
चित्रदुर्गा जिले में मुख्यालय के काफ नजदीक डीआरडीओ का टेस्ट रेंज एटीआर से इसका परीक्षण किया जा रहा था. यह एयरक्राफ्ट ट्रायल के दौरान हादसे का शिकार हो गया और वहां के खेत में जा गिरा. इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details