अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को घोषणा की कि अनलॉक -2 के तहत दुकानों को रात आठ बजे तक और होटल व रेस्तरां को रात नौ बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई है. यह निर्णय एक जुलाई से प्रभावी होगा.
राष्ट्र अनलॉक के दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. गुजरात सरकार ने भी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अनलॉक -2 की अपनी योजना तैयार कर ली है. राज्य में व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए अधिक छूट दी गई है.