श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल शहर में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गुलाम नबी मीर के रूप में हुई है. 55 वर्षीय मीर पेशे से एक कॉन्ट्रेक्टर थे. उनके अलगावादी नेताओं के साथ अच्छे संबंध थे.
जम्मू-कश्मीर : त्राल में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या की - civilian Gulam Nabi
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल शहर में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. 55 वर्षीय मीर पेशे से एक कॉन्ट्रेक्टर थे. उनके अलगावादी नेताओं के साथ अच्छे संबंध थे.
गुलाम नबी मीर
बताया जा रहा है कि उन्हें शाम 7 बजकर 20 मिनट पर एक कॉल आया था और वह किसी से मिलने के लिए अपने घर से बाहर आए, लेकिन वहां उन्हें गोली मार दी गई.
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल किसी भी संगठन ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:20 PM IST