नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कल यानी 15 नवंबर को अंडर ग्रेजुएट (यूजी) पाठ्यक्रमों में स्पॉट एडमिशन के स्थगन के संबंध में एक प्रेस अधिसूचना जारी की है.
कोरोना के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन स्थगित
कोरोना का कहर दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ गया है. इसके कारण व्यापार से लेकर पढ़ाई तक का नुकसान हो रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कर्मचारी और अधिकारी भी कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं.
विश्वविद्यालय ने अपनी अधिसूचना में उल्लेख किया है कि यूजी एडमिशन आधारित पाठ्यक्रम और यूजी मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों के लिए विशेष कट-ऑफ में स्पॉट एडमिशन को स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय में कर्मचारी और अधिकारी कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं.
हालांकि, विश्वविद्यालय ने पुष्टि की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय 18 नवंबर 2020 को प्रत्येक कॉलेज में पाठ्यक्रम वार और श्रेणीवार रिक्त सीटों को प्रदर्शित करेगा. किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट - http://www.du.ac.in/ पर जाने की सूचना दी गई है.